Babar Azam first batsman to hit 5 consecutive century in UAE|वनइंडिया हिंदी

2021-04-20 31

Babar Azam is the first ever player to score five consecutive centuries in a country. He had hit three in three games against West Indies in 2016. and Again, Babar Azam smashed two consecutive century against Sri Lanka in UAE to become the first bastman to do so. The previous record holder in this case was AB de Villiers with four tons in a row in India. Among Pakistan players, Zaheer Abbas and Saeed Anwar had scored three successive tons in the UAE. Azam's five tons are now the second-most by any player in the UAE, trailing the seven scored by Anwar and Sachin Tendulkar.

बाबर आजम, पाकिस्तान के कप्तान. और मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज. बाबर आजम का करियर अब तक शानदार रहा है. महज छह सालों का ही करियर है. पर इस खिलाड़ी ने कम समय में ही उतार-चढ़ाव देख लिया है. न्यूजीलैंड का वो दौरा कहाँ बाबर आजम भूल सकते हैं. जब उनका सीरिज में बल्लेबाजी औसत से मात्र 6 का रहा था. पर बुरे दौर से निकलकर इस बल्लेबाज ने अपने आप को बनाया है. बाबर आजम पर छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाने का हमेशा ठप्पा लगता आया है. पर सच्चाई ये भी है कि पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में भी रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका में जाकर शतक जमाया है. न्यूजीलैंड में टी20 सीरिज में अपनी टीम को सीरिज जीत दिलाई. जबकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरिज में 50 के उपर के एवरेज से रन बनाया.

#BabarAzam #UAE #Pakistan